मिर्जापुर, अक्टूबर 20 -- मिर्जापुर। ब्रह्मशक्ति परिवार एवं धरोहर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नगर सिटी क्लब के सभागार में पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र को श्रद्धांजलि कार्यक्रम स्वरांजलि का आयोजन हुआ। जिसमें कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की सार्थकता को सिद्ध किया। इससे पहले ब्रह्मशक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष तिवारी,प्रोफेसर नम्रता मिश्रा, पंडित सलिल पांडेय, ओबीटी के डायरेक्टर राजेश मिश्रा,शंकर राय,लायंस क्लब प्रेसिडेंट जया पांडेय ने संयुक्त रूप से पंडित छन्नूलाल मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। आयोजन समिति के सदस्य कुलभूषण पाठक और संदीप श्रीवास्तव ने अतिथियों, कलाकारों का स्वागत किया । ब्रह्मशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं धरोहर फाउंडेशन के संस्थापक ने पंडित छन्नूल...