वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी/मिर्जापुर, हिटी। पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र को शनिवार रात नौ बजे माइनर हार्ट अटैक आया। डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल रेफर कर दिया। उनकी बेटी प्रो. नम्रता मिश्र उन्हें एंबुलेंस से देर रात लेकर वाराणसी पहुंचीं। उन्हें बीएचयू के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक के आईसीयू में भर्ती किया गया है। निदेशक डॉ. एसएन शंखवार समेत विशेषज्ञों की टीम इलाज में जुटी हुई है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि शुगर लेवल बढ़ने और हीमोग्लोबिन घटने से उपशास्त्रीय गायक की हालत गंभीर हो गई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजीव सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम महंथ शिवाला स्थित उनकी बेटी प्रो. नम्रता मिश्र के आवास पर पहुंची। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की...