मिर्जापुर, सितम्बर 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उपशास्त्रीय गायन में गिरिजा देवी की श्रेणी के अंतिम गायक पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गए हैं। मिर्जापुर के महंत शिवाला क्षेत्र स्थित आवास पर बुधवार देर रात उनका स्वास्थ अचानक बिगड़ गया। मिर्जापुर के चिकित्सकों ने सही समय पर उपचार करके उनके बिगड़ते स्वास्थ को संभाले लेकिन देरशाम उन्हें रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। हीमोग्लोबीन की कमी दूर करने को उन्हें खून चढ़ाया जा रहा है। उनकी बेटी नम्रता मिश्र की सूचना पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह अपनी 15 सदस्यीय टीम के साथ उनके आवास पर पहुंचे। उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दल में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पंकज पांडेय, डॉ. सचिन किशोर और डॉ. दुर्गेश सिंह भी शामिल रहे। चिकित्सक दल ने खून की कुछ जांच त...