नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- प्रख्यात उपशास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र को शनिवार रात मिर्जापुर के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में माइनर हार्ट अटैक आने के बाद बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां सघन चिकित्सा कक्ष में आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार के नेतृत्व में डाक्टरों का एक दल उनकी निगरानी कर रहा है। छन्नू लाल मिर्जापुर में अपनी बेटी प्रो. नम्रता मिश्र के आवास पर रह रहे थे। शनिवार रात तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें हार्टअटैक आया। डाक्टरों की सलाह पर बेटी नम्रता एंबुलेंस से उन्हें लेकर देर रात बीएचयू अस्पताल आईं जहां पहले से तैयार डाक्टरों के दल ने उनकी जांच की। बीएचयू अस्पताल की तरफ से रविवार की शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छन्नू लाल मिश्र को तेज बुखार और सांस ल...