लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। गौरैया संस्कृति संस्थान के संस्कृति महोत्सव का पहला दिन पद्मभूषण साजन मिश्रा और स्वरांश मिश्रा की शास्त्रीय गायकी के नाम रहा। यहां कथक नृत्यांगना आरती शुक्ला, एथलीट सुधा सिंह, साहित्यकार सत्या सिंह, समाजसेवी हेमा पाण्डे और लोकगायिका संजोली पाण्डेय को गौरैया नारी शक्ति सम्मान से नवाजा गया। संस्कृति विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित समारोह में पद्मभूषण साजन मिश्रा और स्वरांश मिश्रा (पिता-पुत्र) की जोड़ी ने शास्त्रीय राग बागेश्वरी और तीन ताल में निबद्ध रचना- ऐ री सखी घर कैसे जाऊं... जमुना जल कैसे भर लाऊं... की मधुर प्रस्तुति दी। संगत कलाकारों में धर्मनाथ मिश्र ने हारमोनियम, विनायक ने सारंगी और राजेश मिश्रा ने तबले पर साथ दिया। इसी क्रम में अमित दीक्षित रामजी के दल ने कृष्ण की लीलाओं को सुंदर...