मऊ, अगस्त 26 -- मऊ। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बार के सभागार में सोमवार को पूर्व विधायक, स्वाधीनता संग्राम सेनानी और उच्च न्यायालय इलाहाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता पद्मनाथ सिंह की 113वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पद्मनाथ सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही साथ उत्कृष्ट कार्यों के लिए 45 वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य विनोद पाण्डेय ने कहा कि पद्मनाथ सिंह के आदर्शों को जीवन में अपनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा उन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया था। हमें भी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करनी चाहिए। उन्होंने अधिवक्ताओं...