बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- पद्दमश्री आचार्य चंदना जी के 90वें जन्म दिवस पर शिविर में 131 रोगियों का हुआ ऑपरेशन 3 दिनों तक राजगीर वीरायतन में लगेगा शिविर एसडीओ ने मेगा आई कैंप का किया शुभारंभ फोटो : राजगीर वीरायतन : राजगीर वीरायतन में लगा मेगा आई कैंप। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पद्दमश्री आचार्य चंदना जी के 90वें जन्म दिवस पर राजगीर वीरायतन में एसडीओ सूर्य प्रकाश गुप्ता जी मेगा आई कैंप का शुभारंभ किया। इसमें 131 रोगियों की आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। वीरायतन के महाप्रबंधक अंजनी कुमार ने बताया कि संस्थापिका आचार्य चंदना जी के जन्मदिन पर गत कई सालों से शिविर लगता रहा है। यह शिविर तीन दिनों तक चलेगा। एसडीओ ने कहा कि वीरायतन सेवा, शिक्षा और साधना के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में सभी काम उच्चतम मापदंडों के साथ रोग...