रुडकी, दिसम्बर 16 -- मंगलौर, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक नारसन की ओर से मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी नारसन मेराज अहमद की पदोन्नति प्राचार्य डायट रुड़की के पद पर होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बीआरसी नारसन पर आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक नारसन के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन बीर सिंह ने किया। अध्यक्षता जलम दास आर्य ने की। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविन्द शर्मा ने कहा कि मेराज अहमद की पदोन्नति होने पर अब डायट रुड़की में भी निश्चित रूप से प्रगति देखने को मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...