रुद्रपुर, अगस्त 25 -- खटीमा, संवाददाता। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों के सामूहिक अवकाश लेकर लंबित विभिन्न मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर धरना दिया। शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड देहरादून को ज्ञापन भेजा। सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले धरने पर बैठे शिक्षकों ने विगत कई वर्षो से लंबित पदोन्नति, सहायक अध्यापक एलटी से प्रवक्ता एवं प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य के पद पर शीघ्र पदोन्नति किए जाने की मांग की गई। साथ प्रधानाचार्य के पदों पर सरकार से प्रस्तावित 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करने का पुरजोर विरोध किया। शिक्षकों ने शत-प्रतिशत प्रधानाचार्य के पदोन्नति श्रेणी के पदों को पदोन्नति से ही भरे जाने की मांग की। यहां ब्लॉक अ...