सोनभद्र, फरवरी 26 -- अनपरा,संवाददाता। कोल इंडिया एपेक्स जेसीसी की बैठक मंगलवार को कोल इंडिया मुख्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन कोल इंडिया पीएम प्रसाद ने की। बैठक में शामिल श्रमिक संगठनों और अधिकारी एसोसिएशन सीएमओएआई एपेक्स ने खदानों में सुरक्षा समेत अनके महत्वपूर्ण मुद्दे सामने रखे जबिक प्रबन्धन ने उत्पादन, उत्पादकता, वसूली, कोयले की गुणवत्ता, संसाधनों की उपयोगिता, खर्च और लाभ आदि विषयों भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। सीएमओएआई एपेक्स के प्रधान महासचिव सर्वेश सिंह ने बड़ी मात्रा में रिक्त अधिकारियों के पदों को पदोन्नति से अविलम्ब भरने,रिक्त पदों की पुर्नसमीक्षा ,अधिकारियों के मामले प्रतिपूरक भत्ता 50 हजार रुपये करने की मांग की। कहा कि इस मामले में ई-1 ग्रेड समाप्त होने से अब ई-2 का मूल वेतन मिलना चाहिए। आश्रित बहाली ...