पौड़ी, जून 7 -- एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोएिशन उत्तराखंड के पूर्व मंडल महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग के समाधान को लेकर आरपार की लड़ाई के मंथन पर जुट गए हैं। जिसकी रणनीति जल्द ही तय होगी। कहा कि गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर किए जाने, कार्मिकों को प्रशिक्षण, बेहतर कार्य करने वालों के लिए पुरस्कार दिए जाने, पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर एकजुटता के साथ कार्य किया जाएगा। शनिवार को पौड़ी में आयोजित पत्रकार वार्ता में एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोएिशन उत्तराखंड के पूर्व मंडल महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि एसोसिएशन का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन 17-18 जून को चंपावत में आयोजित होगा। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष के पद पर दावेदारी की है। जिसके लिए कड़ी मेहनत के साथ जनसंपर्क तेजी स...