प्रयागराज, नवम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की मंडल एवं जिला कमेटी की संयुक्त बैठक मंगलवार को एसआरएन अस्पताल परिसर स्थित संघ भवन में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष राम मनोहर ने की। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में कर्मचारियों से नियम विरुद्ध कार्य लिया जा रहा है। पदोन्नति व स्थानांतरण में अनियमितताएं बढ़ी हैं, जिससे कर्मचारियों का शोषण स्पष्ट है। दिसंबर में महासंघ की टीम अधिकारियों से मिलकर समस्याओं के समाधान की पहल करेगी। बैठक में प्रांतीय महामंत्री बनाए जाने पर रामचंद्र कनौजिया का स्वागत हुआ। साथ ही सुरेश कुमार, मोहित लाल, राजेश कुमार, विवेक कुमार और वीरेंद्र पटेल सहित कई पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...