गोरखपुर, मई 23 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। ऑल इंडिया रेलवे एससीएसटी व अदर स्टाफ यूनियन ने वीके द्विवेदी उपमुख्य कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय की ओर से पदोन्नति में भेदभाव व गड़बड़ी की लिखित शिकायत दी है। महाप्रबंधक से की गई शिकायत प्रतिलिपि चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवं यूनियन संरक्षक सांसद चंद्रशेखर आजाद को भी भेजी गई है। यूनियन के महामंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि वीके द्विवेदी ने जिसे चाहा उसको पदोन्नति दी है। पदोन्नति आदेश मुकाधि/ प्रशासन की स्वीकृति के बाद जारी होना चाहिए। शाम 7:30 बजे कार्यालय समय समाप्त होने के बाद सीधे पीसीपीओ से आदेश लेकर इसे जारी कर दिया गया, जबकि इस संबंध में मुकाधि/प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि खामियों को ठीक करने के बाद ही इसे जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वीके द्विवेदी ने पात्र एवं योग्य कर्मचारियों की पदोन्नति रोकी है...