हरिद्वार, अगस्त 4 -- उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ने प्राथमिक सहायक अध्यापकों की पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसोसिएशन का कहना है कि प्रदेश के अन्य जनपदों में जून माह में पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि हरिद्वार में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) द्वारा यह प्रक्रिया अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि कोर्ट में कार्यस्थलों के वर्गीकरण (सुगम-दुर्गम) को लेकर लंबित वाद का हवाला देकर विभाग ने पदोन्नति, पदस्थापन और स्थानांतरण प्रक्रियाओं पर रोक लगाई है। लेकिन हाल ही में जिला स्तर पर सुगम विद्यालयों में नई नियुक्तियां कर दी गई हैं, जिससे विभाग की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...