बोकारो, दिसम्बर 10 -- पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार के सहायक अध्यापक सुभाष चन्द्र ठाकुर के सहायक आचार्य पद पर चयन एवं उनके राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय कसमार वन में पदस्थापन पर पूरे विद्यालय परिवार समेत पूरे ग्राम में हर्षोल्लास का माहौल है। इसी कड़ी में मंगलवार को विद्यालय प्रार्थना सभा में प्राचार्य फारुक अंसारी, वरीय शिक्षक डॉ रणजीत कुमार झा एवं शंख सदन समन्वयक डॉ अवनीश कुमार झा के नेतृत्व में पूरे विद्यालय परिवार ने सुभाष चंद्र ठाकुर को सम्मानित किया। प्राचार्य फारूक अंसारी ने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताया। कहा कि यह विद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है। मौके पर बाल संसद के प्रधानमंत्री शिवम मुखर्जी, प्रेम कुमार, लवली कुमारी, संजुका कुमारी, बजरंगी मुंडा, रविता कुमारी एवं ज्योति कुमारी को भी संयुक्त रूप से सम्मानित किया ग...