अल्मोड़ा, नवम्बर 14 -- एसएसबी सीमांत मुख्यालय मे बलकर्मियों को पदोन्नति पर रैंक वितरित किए गए। मुख्य आरक्षी जगदीश सिंह को सहायक उपनिरिक्षक पद पर तथा आरक्षी नरेंदर सिंह, आरक्षी सुबीर तरफदार व आरक्षी उज्ज्वल देबनाथ को मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत किया गया। यहां महानिरीक्षक अमित कुमार, उपकमांडेंट परीक्षित बेहेरा, दुर्गा बहादुर सोनार, डॉ ओबी सिंह, कमांडेंट देबासिस पाल, डॉ जेके शर्मा, कुमार सुंदरम, अनिल कुमार जोशी, श्री प्रभाकर, विकाश कुमार सिंह, अरविंद कुमार, राहुल राय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...