वाराणसी, जून 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा के विरोध में बुधवार को दूसरे दिन भी लगभग डेढ़ सौ तकनीकी सहायक जुटे। इन कर्मचारियों ने आईआईटी प्रशासन से लिखित परीक्षा निरस्त कर डीपीसी के जरिए उनकी पदोन्नति करने की मांग की। घोषणा की कि 20 जून को होने वाली परीक्षा का सभी बहिष्कार करेंगे। साथ ही तय किया कि 9 जून यानी सोमवार तक मांगें नहीं मानी गईं तो निदेशक कार्यालय के सामने धरना शुरू किया जाएगा। तकनीकी सहायकों ने इससे पहले मंगलवार को रजिस्ट्रार का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। संस्थान के विभिन्न विभागों में कार्यरत यह तकनीकी सहायक 40 की संख्या में रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे और लिखित परीक्षा की व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि संस्थान में नियमानुसार सभी की पदोन्नति हो रही है, तो दशकों से ...