वाराणसी, जून 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा के विरोध में सोमवार को तकनीकी सहायकों ने निदेशक कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार कर्मचारी 12 बजे निदेशक कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठे। निदेशक की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक निदेशक के आश्वासन पर कर्मचारियों ने धरना स्थगित किया है। कहा कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। आईआईटी बीएचयू के विभिन्न विभागों के 150 से ज्यादा तकनीकी सहायक पिछले एक सप्ताह से आंदोलित हैं। पदोन्नति के लिए वरिष्ठता क्रम की जगह लिखित परीक्षा कराने का यह विरोध कर रहे हैं। तकनीकी सहायकों ने पिछले सप्ताह कुलसचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन देकर सोमवार से धरना शुरू करने की सूचना दी थी। सोमवार को दोपहर 12 बजे सभी कर्मचारी निदेशक का...