अल्मोड़ा, अगस्त 29 -- जिले के राजकीय शिक्षकों ने शुक्रवार को भी चॉक डाउन हड़ताल जारी रखी। पदोन्नति नहीं होने और अन्य मांगों के भी पूरा नहीं होने पर विरोध जताया। कहा कि जब तक समस्याओं का निदान नहीं होगा शिक्षक विरोध में डटे रहेंगे। शुक्रवार को 12 वें दिन भी राजकीय शिक्षक संघ के सदस्य कार्यबहिष्कार पर डटे रहे। अपने-अपने स्कूलों में प्रदर्शन कर शिक्षकों ने विरोध जताया। विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल्द पदोन्नति, स्थानांतरण व प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती पर रोक लगाने की मांग की। शिक्षकों के कार्यबहिष्कार पर डटे रहने से जिले के 263 स्कूलों की व्यवस्था चरमरा गई है। शुक्रवार को भी स्कूलों में पठन-पाठन कार्य प्रभावित रहा। कई स्कूलों में बच्चे सिर्फ अतिथि शिक्षकों के ही भरोसे रहे। यहां विभिन्न स्कूलों में प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष भूपाल स...