गोरखपुर, नवम्बर 7 -- गोरखुपर, निज संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल यांत्रिक कारखाना के मंडल मंत्री कुलदीप मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्मिक से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने टेक्नीशियन के पदों पर होने वाली पदोन्नति की प्रक्रिया में देरी से कर्मचारियों को हो रहे नुकसान पर नाराजगी जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने बताया कि समय पर पदोन्नति न मिलने से कर्मचारियों के मनोबल, प्रेरणा और नौकरी से संतुष्टि में भारी गिरावट आ रही है। यह भी बताया कि इस संबंध में 11 सितंबर को भी उप मुख्य यांत्रिक कारखाना रिपेयर को एक पत्र सौंपा जा चुका है। मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्मिक ने संघ को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान हो जाएगा। प्रतिनिधिमंडल संघ के महामंत्री और सहायक महामंत्री एनएफआईआर नई दिल्ली ...