हल्द्वानी, जून 26 -- हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ ने पांच जुलाई को पदोन्नति को लेकर कार्यबहिष्कार का ऐलान किया है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से वह पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं लेकिन विभाग और सरकार उनकी सुध नहीं ले रहे हैं। संघ के कुमाऊं अध्यक्ष डॉ.गोकुल सिंह मर्तोलिया ने बताया कि कार्य बहिष्कार और चोक डाउन की तैयारी कर ली गई है। पदाधिकारियों का कहना है कि नौ साल से शिक्षक पदोन्नति की तैयारी कर रहे हैं। शिक्षकों तक यह बात पहुंचा दी गई है कि कोई भी कुमाऊं के सरकारी विद्यालय में पांच जुलाई को पठन पाठन कार्य संपादित नहीं करेगा। तमाम बार आंदोलन करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...