लखनऊ, जून 27 -- उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ के प्रतिनिधिमण्डल ने गुरुवार को कोषागार निदेशक विजय कुमार सिंह से मुलाकात की। लेखाधिकारी के खाली पड़े पदों पर पदोन्नति की मांग उठाई। परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार तथा महामंत्री शरद शुक्ला ने बताया कि निदेशक से सकारात्मक वार्ता हुई है। सहायक लेखाधिकारी से वित्त एवं लेखाधिकारी पद पर जल्द विभागीय प्रोन्नत कमेटी की बैठक बुलाने की मांग की है। इस दौरान हरीश चौधरी, संजय पाण्डेय, दिलीप सक्सेना, अनुराग श्रीवास्तव, सन्त कुमार गौतम उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...