गोरखपुर, मई 26 -- गोरखपुर,निज संवाददाता यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि निदेशालय द्वारा वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक एवं प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी पदों पर पदोन्नति के आदेश तो दिए गए, लेकिन कार्यभार ग्रहण करने के बाद कई कर्मचारियों को कार्यालय, जनपद और मंडल से बाहर पदस्थापित कर दिया गया, जिससे भारी असंतोष है। प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव व महामंत्री ने शिक्षा निदेशकों से आदेश संशोधन की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन ने इसे कर्मचारियों के उत्पीड़न की संज्ञा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...