जहानाबाद, जुलाई 19 -- कुर्था, एकसंवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय निघवा में शनिवार को विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद भास्कर और मंच संचालन शिक्षक सतीश कुमार पांडेय ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रति समर्पित शिक्षिका शारदा कुमारी एवं अनिता कुमारी को पदोन्नति उपरांत भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. वीरेंद्र प्रसाद भास्कर ने उन्हें फूल माला, बुके, अंग वस्त्र एवं उपहार भेंट कर उनके योगदान को स्मरणीय बनाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ.भास्कर ने कहा कि शारदा कुमारी लगभग 20 वर्षों तक एवं अनिता कुमारी ने लगभग 11 वर्षों तक राजकीय मध्य विद्यालय निघवा में अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया। उन दोनों ने हाल ही में बीपीएससी द्वारा आयोजित हेड टीच...