देहरादून, अगस्त 25 -- उत्तराखण्ड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने बनाया दबाव देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने पदोन्नति के खाली पदों पर जल्द प्रमोशन किए जाने की मांग की। संघ प्रतिनिधिमंडल ने सचिव कौशल विकास सी रविशंकर को ज्ञापन सौंप जल्द प्रमोशन सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया। प्रान्तीय महामंत्री रविन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि पदोन्नति कोटे के 40 पद खाली पड़े हैं। निदेशालय ने पदोन्नति कोटे से भरे जाने वाले कार्यदेशक के खाली पदों के सापेक्ष पदोन्नति नहीं की। असंचालित आईटीआई के नाम पर सीटों में कटौती करते हुए महज 16 पदों पर पदोन्नति का प्रस्ताव शासन को भेजा। 14 वर्षों की सेवा के बाद भी पदोन्नति नहीं की जा रही है। ये सीधे तौर पर कर्मचारियों के अधिकारों का हनन है। प्रदेश अध्...