रुद्रपुर, मई 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को शिक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने पदोन्नति की मांग, वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान और उत्पीड़न रोकने की मांग को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह सिरोही ने कहा कि जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कराई जाए। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से स्वीकृत पद खाली पड़े हैं, जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। ज्ञापन में संघ ने सात प्रमुख मांगें रखीं। इसमें निरीक्षण व सामूहिक आयोजनों के दौरान शिक्षकों की गरिमा का ध्यान रखने, शिकायतों की निष्पक्ष जांच प्रमुख मांग...