रुद्रपुर, मई 16 -- रुद्रपुर संवाददाता। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की पदोन्नति, उत्पीड़न और लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगे पूरी नहीं की गईं तो शनिवार को सीईओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। कहा कि संगठन ने पहले भी गुरुवार को एक पत्र के माध्यम से मांग की थी कि अप्रैल के अंतिम कार्य दिवस तक पदोन्नति प्रक्रिया सहित अन्य शिक्षक समस्याओं का समाधान किया जाए। तय समय सीमा तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। संगठन ने आरोप लगाया है कि विभागीय कार्रवाई की जानकारी समाचार पत्रों में बार-बार प्रकाशित कर शिक्षकों की छवि को धूमिल किया जा रहा है, जबकि संगठन गुणात्मक शिक्षा के लिए सरकार के प्रयासों का समर्थन करता है। यहां जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह सिरोही, को...