नोएडा, जुलाई 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने नौकरी में पदोन्नति दिलाने का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान कानपुर देहात के गोविंद नगर निवासी 37 वर्षीय अंकित अरोरा के रूप में हुई है। अंकित पूर्व में हैदराबाद से भी जेल जा चुका है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसी साल 15 मई को एक युवती ने थाने में शिकायत दी थी कि नौकरी में पदोन्नति दिलाने के बहाने अंकित अरोरा उसे एक जगह पर ले गया। वहां उसने शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाया और उसको पिला दिया। उसने बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद युवती ने जब विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। कुछ दिन तक युवती चुप रही, लेकिन जब बार-बार उसे परेशान किया जाने ल...