रांची, मई 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। हटिया मजदूर यूनियन ने एचईसी प्रबंधन से वर्ष 2018 में नियुक्त स्थाई कामगारों को पदोन्नति और वर्ष 2012 बैच में नियुक्त कामगारों का प्रोबेशन आदेश जारी करने की मांग की है। रविवार को यूनियन कार्यालय में हुई बैठक में वेतन भुगतान के विलंब पर रोष जताया गया और कहा गया कि प्रबंधन संवेदना दिखाए नहीं तो उत्पादन ने जो गति पकड़ी है, वह रुक जाएगी। इसके लिए प्रबंधन जिम्मेवार होगा। बैठक में ठेका श्रमिकों के ईएसआईएस का अंशदान जमा नहीं किए जाने पर रोष जताया गया और मांग की गई कि प्रबंधन कामगारों के इलाज का खर्च दे या मेडिक्लेम की सुविधा प्रदान करे। ऐसा नहीं हुआ तो कामगार आंदोलन शुरू करेंगे। तय किया गया कि यदि इन मुद्दों पर प्रबंधन की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया तो 15 मई को एफएफपी शेड में स्थायी और ठेका श्रमिकों की स...