मुरादाबाद, दिसम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर शुक्रवार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, द्वादश मंडल, मुरादाबाद के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया। जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने सहायकों की लंबित पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराने की मांग उठाई। मंडलीय आडिटर अभिषेक कुमार ने कनिष्ठ सहायकों की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट के स्थान पर स्नातक किए जाने की मांग रखी। मालिनी शर्मा ने नवीन जनपदों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) खोले जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। अतुल कुमार रस्तौगी ने लिपिक संवर्गीय सहायकों की अपूर्ण सेवापंजिका, जीपीएफ पंजिका एवं अवकाश लेखा शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की। वहीं, दीपक शर्मा ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडलों को क्षेत्रीय कार्यालय भेजन...