बलरामपुर, जनवरी 21 -- बलरामपुर संवाददाता। इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने बुधवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पदोन्नति, एसीपी और सेवानिवृत्त देयों के भुगतान की किए जाने की मांग की। शीघ्र मांगें पूरी न होने तक उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।प्रदर्शन को संबोधित करते जनपद अध्यक्ष विजया सिंह ने कहाकि विभाग सेवा संबंधी समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर नहीं है। जूनियर इंजीनियरों के स्थायीकरण और वरिष्ठता सूची का प्रकाशन तथा वर्ष 2024-25 व 2025-26 की रिक्तियों के सापेक्ष सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति नहीं हुआ है। इं. राकेश श्रीवास्तव ने कहाकि वर्ष 2015 में चयनित जूनियर इंजीनियरों को प्रथम एसीपी तथा 16 वर्ष की सेवा पर द्वितीय एसीपी का लाभ अब तक नहीं दिया गया है। साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारिय...