सहारनपुर, जून 5 -- सिंचाई विभाग में कई पदों को समाप्त करने के विरोध में बुधवार को सिंचाई विभाग कर्मचारियों ने हकीकत नगर स्थित श्री रामलीला मैदान पर धरना दिया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। सिचाई विभाग सयुंक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित धरने को संबोधित करते हुए संजय बत्रा ने बताया कि 14 मई को सिंचाई विभाग के उपयोगी पदों को अनुपयोगी बताकर करीब 17 पदों को समाप्त कर दिया गया है। इन पदों को समाप्त करने से कार्यभर बढ़ेगा और मौजूदा कर्मचारियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा। बताया गया कि 20 जून को लखनऊ में मुख्य अभियंता कार्यालय पर विशाल धरने का आयोजन किया जाएगा। संचालन रमेश चंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार,अनिल कुमार पुण्डीर, प्रवीन कुमार,सुशील कुमार,रविन्द्र चौधरी, दुष्यंत पुण्डीर,अशोक, विनय मल...