धनबाद, नवम्बर 28 -- महुदा, प्रतिनिधि। पदुगोड़ा पंचायत सचिवालय में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शिविर लगाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण प्रसाद यादव, मत्स्य पदाधिकारी धनबाद धनजीत ठाकुर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी तरुण कुमार तथा पंचायत के मुखिया महेश पटवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ लक्ष्मण प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे इसी उद्देश्य से प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में बच्चों का अन्नप्रासन करावाया गया तथा बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। इसके अलावा गरीब, असहाय एवं वृद्ध जनों के बीच कंबल, साड़ी और धोती का वितरण किया गया। सचिवालय में अबुआ...