धनबाद, मार्च 3 -- महुदा, प्रतिनिधि। दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल के वरीय मंडल अभियंता ने श्री तिरुपति बालाजी एंटरप्राइजेज को नोटिस भेजकर महुदा तालगरिया सेक्शन के बीच मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग संख्या बीजी-20 को समाप्त करने के लिए आरयूबी/सबवे का निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने की सख्त हिदायत दी है। नोटिस में कहा गया है कि यदि दो दिनों के भीतर कार्य शुरू नहीं किया गया तो कंपनी का अनुबंध रद्द कर दिया जाएगा और कार्य बिना उनकी भागीदारी के स्वतंत्र रूप से पूरा किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा जमा राशि भी जब्त कर ली जाएगी और निष्पादन की गारंटी भुना ली जाएगी। इस नोटिस के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि रेलवे प्रशासन मजदूरों की जान की परवाह किए बिना कार्य को जारी रखने के लिए दबाव बना रहा है। यह घटना उस समय हो रही है जब पदुगोड़ा रेलवे फाटक के समीप अंडरपास निर्माण...