चाईबासा, मई 15 -- नोवामुंडी। पदापहाड़ में बुधवार को रैयत जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर आयोजित ग्रामसभा में उपस्थित रैयतों ने प्रशासनिक पदाधिकारी व रेलवे विभाग की अधिकारियों के समक्ष ग्रामसभा का बहिष्कार करते हुए उठकर चले गये। रैयतों के चले जाने के बाद ग्रामसभा स्वत: स्थगित हो गया। जिले के उपायुक्त कार्यालय के निर्देश पर बुधवार को पदापहाड़ गांव में ग्रामसभा आयोजन किया गया था। ग्रामसभा में जिले के भू-अर्जन पदाधिकारी लिली एलोना लकड़ा,जगन्नाथपुर एसडीओ छोटन मोहन उरांव,नोवामुंडी सीओ मनोज कुमार,बीडीओ पप्पू रजक,रेलवे विभाग के अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव के अलावा अंचलकर्मी पहुंचे हुये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...