घाटशिला, अगस्त 26 -- घाटशिला, संवाददाता। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में घाटशिला प्रखंड की धरमबहाल पंचायत के फूलडुंगरी गांव में समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना के तहत संचालित कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित कर पाठशाला के लाभ, सम्भावनाओं एवं योजनाओं से जुड़कर उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की। उपायुक्त ने किसानों से केसीसी (कृषि ऋण) के आच्छादन की जानकारी ली तथा वंचित किसानों को इससे जोड़ने की प्रक्रिया बताई। उन्होंने कहा कि कृषक पाठशाला किसानों को उन्नत खेती, नई तकनीक एवं एफपीओ से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने पदाधिकारियों एवं एनजीओ प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि आसपास के 9 गांवों के किसानों को एफपीओ से जोड़ें व किसानों को सक्रिय रूप से इन गतिविधियों में भा...