जमुई, जून 11 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता बिहार में विकासात्मक कार्यों को और तेज करने के मद्देनजर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ कई आवश्यक निर्देश भी दिए। डीएम श्री नवीन के नेतृत्व में सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने एनआईसी कक्ष से समीक्षा बैठक में भाग लिया और देय निर्देशों को आत्मसात किया। मुख्य सचिव ने ग्रामीण विकास विभाग , नगर विकास एवं आवास विभाग , अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग , आपदा प्रबंधन विभाग , स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग , समाज कल्याण विभाग , पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग , श्रम विभाग , अल्पसंख्यक कल्याण विभाग समेत अन्य विभागों के आंकड़ों से रूबरू हुए और कार्यों में तीव्र गति लाने हेतु ...