हरदोई, जनवरी 16 -- हरदोई। रोडवेज बस अड्डे पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक हुई। इसमें बढ़ती डग्गामारी पर नाराजगी जताई है। कर्मचारी नेताओं पर विभागीय अधिकारियों पर भी अनदेखी के आरोप लगाए। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अखिल वाजपेयी ने की। इसमें क्षेत्रीय मंत्री जितेंद्र बहादुर ने कहा कि पूरे क्षेत्र में संविदा कर्मचारियों का शोषण चरम सीमा पर है। इसका विरोध संगठन चरणबद्ध तरीके से करेगा। पदाधिकारियों को बताया गया कि पूरे हरदोई क्षेत्र में डग्गामारी की सभी सीमाएं टूट गई हैं। कोई भी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। संविदा चालकों, परिचालकों की मेहनत की कमाई से मासिक कटौती की जा रही है। पदाधिकारियों ने कहा कि यह मनमानी संगठन को स्वीकार नहीं है। क्षेत्रीय अध्यक्ष अखिल वाजपेयी ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधक...