पाकुड़, जुलाई 21 -- दिल्ली एवं बैंगलोर से आई इंक्वास की नेशनल लेवल टीम ने सोनवार को बन्नोग्राम स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र का निरीक्षण किया। टीम में एक्सेसर डॉ. प्रोफेसर मंजुश्री कुमार, डॉ. रश्मि आरदे निसुनेजा आदि शामिल थे। टीम ने स्वास्थ्य केंद्र की बारीकी से जांच किया। वहां गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है या नहीं इसकी तहकीकात वहां उपस्थित मरीजों से पूछताछ कर की। स्वास्थ्य केंद्र में क्या कमी है इसकी जानकारी वहां उपस्थित चिकित्सकों से लिया। टीम सदस्यों ने अस्पताल को पूर्णतः साफ सुथरा रखने का निर्देश चिकित्सकों को दिया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर को और ज्यादा अग्रणी कैसे बनाया जाए इस बारे में भी चिकित्सकों संग चर्चा की। मौके पर जिला से आए डीडीएम प्रताप कुमार, नोडल मो. मोईन, डॉ. अब्दुल हक मंजर, सीएचओ अंजन या...