दुमका, नवम्बर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बुधवार को दुमका स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छात्राओं के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति, स्वच्छता, छात्राओं की उपस्थिति एवं आवासीय व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने छात्राओं से विद्यालय में दी जा रही सुविधाओं एवं भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सीआरपी एवं बीआरपी को निर्देश दिया है कि वे विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन करें तथा भोजन की गुणवत्ता की ज...