गया, जुलाई 4 -- पदाधिकारी जगह पर हैं या नहीं इसकी जांच के लिए बनेगी टीम पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक गया जी डैम और फल्गु में जहां ज्यादा गहराई हो उसे घेरकर खतरनाक घोषित करें - पितृपक्ष मेला तैयारी गया जी, प्रधान संवादददाता पितृपक्ष मेला में प्रतिनियुक्ति होने के बाद संबंधित पदाधिकारी के जगह पर नहीं मिलने, गायब रहने की शिकायत खूब मिलती है। लेकिन, इस बार ऐसा करने वाले अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस पितपृक्ष एक ऐसी टीम बनायी जा रही है जो सिर्फ यह जांच करेगी की संबंधित पदाधिकारी अपनी जगह पर है या नहीं। शुक्रवार को पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर हुई बैठक में डीएम शशांक शुभंकर ने यह निर्देश दिया। डीएम ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो कमियां मिलें उसे अभी से दूर...