गढ़वा, अगस्त 8 -- गढ़वा। जिला निबंधन पदाधिकारी विवेक कुमार पांडेय के स्थानांतरण के बाद से उक्त पद खाली है। पिछले चार दिनों से निबंधन कार्यालय में एक भी निबंधन नहीं हुआ है। उसके कारण दस्तावेज नवीस संघ ने आक्रोश जताया है। दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष शंभू नाथ दुबे ने कहा कि 3 अगस्त को जिला निबंधन पदाधिकारी का स्थानांतरण हुआ है। उसके बाद न तो जिला निबंधन पदाधिकारी के पद पर कोई आया और न ही किसी को प्रभार दिया गया। राज्य सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला निबंधन कार्यालय में कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। जिला अध्यक्ष ने उपायुक्त से अविलंब किसी पदाधिकारी को प्रभार देने की मांग की है ताकि निबंधन कार्य प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि किसी को प्रभार नहीं मिलने से सरकार के राजस्व के साथ-साथ दस्तावेज नवीस कर्मियों को भी परेशानी हो रही है।

हिंदी ...