छपरा, मई 4 -- तरैया, एक संवाददाता।थाना क्षेत्र के पचड़ौर बाजार में एसएच 104 पर एक पदाधिकारी की गाड़ी से बाइक में धक्का लगने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक परौना गांव निवासी रोहित कुमार का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर पटना पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पढ़ने गई छात्रा का अपहरण ,प्राथमिकी दर्ज तरैया, एक संवाददाता।थाना क्षेत्र के देवरिया हाई स्कूल सह प्लस टू में पढ़ने गई एक छात्रा का अपहरण हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में अपहृता के माता चैनपुर निवासी ने स्थानीय थाने में अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज तरैया, एक संवाददाता।थाना क्षेत्र के उसरी चांदपुरा गांव में तिलक समारोह में शामिल एक व्यक्ति की...