संभल, दिसम्बर 4 -- समाजवादी पार्टी की बैठक बुधवार को शहर के एक पैलेस में हुई। जिसमें जिले की समीक्षा करने आए एसआईआर प्रभारी कमाल अख्तर विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा, कि पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एसआईआर में लगकर घर-घर जाकर वोटों को ठीक करने का काम करें। विधानसभा अध्यक्ष बीएलए बनाकर पार्टी को जल्द से जल्द ऑनलाइन करने का काम करें। जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ सके। उन्होंने चारों विधानसभाओं के विधानसभा अध्यक्षों से भी चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक असमोली पिंकी यादव ने कहा कि मेरी विधानसभा का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। विधानसभा अध्यक्ष से लेकर पार्टी के सभी जोन, सेक्टर प्रभारी, कार्यकर्ता, पदाधिकारी लगे हुए हैं। जल्द ही पूरा करके विधानसभा को मजबूत करने का काम किया...