बिहारशरीफ, दिसम्बर 2 -- पदाधिकारी अपना सरकारी नंबर हर हाल में रखें जारी, बंद मिली तो होगी कार्रवाई पब्लिक ग्रिवांस पोर्टल पर आयी शिकायतों का 12 घंटे में करें निपटारा कार्यालयों में शिकायत पंजी को रखें सही से, करते रहें अपडेट हरदेव भवन में तकनीकी गैर तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में डीएम ने दिया आदेश फोटो : हरदेव भवन : हरदेव भवन में मंगलवर को तकनीकी गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पदाधिकारी अपना सरकारी नंबर (सीयूजी) हर हाल में जारी रखें। अगर कहीं से भी इस नंबर के बंद मिलने की सूचना मिलेगी, तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पब्लिक ग्रिवांस पोर्टल पर आयी शिकायतों का हर हाल में 12 घंटे में संबंधित अधिकारी व कर्मी इसका निपटारा करें। कार्यालयों ...