बोकारो, नवम्बर 22 -- सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित अलग अलग पंचायत के शिविरों में पहुंचने वाले पदाधिकारी व कर्मचारी जरूरतमंद लाभुकों को ऑन दॉ स्पॉट जनकल्याणकारी योजना का लाभ देने,दिलाने की भावना लेकर काम करें,उक्त बातें नयावन पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में विधायक उमाकांत ने कही। विधायक ने कहा कि सरकार की अलग अलग योजनाओं को स्वीकृत करने के लिए पदाधिकारियों में क्षेत्राधिकार की बात उठती है परंतु जब शिविर एसडीओ,बीडीओ समेत जिला स्तर,अनुमंडल स्तर के अधिकारी पहुंच रहे हैं तो अब लाभुकों तक उनका लाभ पहुंचाने में सरल होगा। शिविर में योग्य लाभुक आवेदन करेगें संबंधित पंचायत सेवक,रोजगार सेवक,राजस्व कर्मचारी,जनसेवक जांच कर प्रतिवेदन देगें पदाधिकारी स्वीकृति देगें। लालपुर,नयावन,सिमुलिया,लंका,लाघला,सिलफोर पंचायतों में आयोजित शिविर ...