संभल, अक्टूबर 7 -- डिस्पेंसरी रोड स्थित एक आवास पर सोमवार को अवार्ड कॉन्फ्रेंस मीट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. उमेश, सुधा चौधरी, लव कुमार आर्य पदमा भार्गव, सुभाष रूस्तगी एवं क्षमा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान और नेतृत्व के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने कहा कि ऐसे सम्मान समारोह पदाधिकारियों और सदस्यों में उत्साह व लगन को प्रोत्साहित करते हैं। सम्मान प्राप्त करने वाले सभी पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति अपने समर्पण को पुनः दोहराया। कार्यक्रम में प्रियांशी, काव्या, शुभा, शुभ्रा, रागिनी, कविता बच्चन, रिशु अग्रवाल, गीताली अग्रवाल, अंजली चौधरी, स्वाति, योजना, अलका मंगलम रेखा शर्मा, लव कुमार आर्य, प्रीति, शिवानी सक्सेना आदि मौजूद र...