पूर्णिया, अप्रैल 30 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। नगर परिषद कसबा वार्ड संख्या दो स्थित काली मंदिर परिसर में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विकास कार्यों में आमलोगों की सीधी भागीदारी सुनिश्चित करना था। इस कार्यक्रम में शहर के आम नागरिकों ने सीधे प्रशासन से जुड़कर अपनी तकलीफें, सुझाव और अपेक्षाएं खुलकर रखी। यह कार्यक्रम जन संवाद की एक मजबूत और असरदार कड़ी साबित होगी। सरकार ने सभी अफसरों को सख्त निर्देश दिया है कि वार्ड स्तर की सभाओं में आने वाली शिकायतऔर सुझाव को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से लें और उनका समय पर समाधान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में उपस्थित पुरुष एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी समस्या को पदाधिकारी के सम्मुख रखी जिसका निवारण करने का आश्वासन पदाधिकारियों ने दिया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति...