गढ़वा, मई 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शनिवार को समाहरणालय के सभागार में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारियों, कार्यालय प्रधान व कार्यालय कर्मियों के बीच शपथ ग्रहण का आयोजन कराया गया। उक्त अवसर पर सभी ने यह शपथ लिया कि अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करेंगे। उसके अलावा अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। उसके अलावा अपने पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करेंगे। सभी ने तंबाकू उत्पादों व निषिद्ध मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने और उससे बचाव और रोकथाम के लिए उसके विरुद्ध जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने का निर्णल लिया गया। मौके ...