हल्द्वानी, जुलाई 7 -- हल्द्वानी। ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन इज्जतनगर मंडल ने सोमवार को इज्जतनगर की काठगोदाम शाखा में बैठक का आयोजन किया। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने के लिए जरूरी कदम उठाने और संगठन की सदस्यता को बढ़ाने के संबंध में चर्चा की। पदाधिकारियों ने सदस्यों से समस्या होने पर एसोसिएशन से संपर्क करने का आह्वान किया। इस दौरान एसोसिएशन जोनल अध्यक्ष बच्चू लाल, इज्जतनगर मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार, मंडल मंत्री प्रवीन प्रकाश निश्चल, मंडल कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार, काठगोदाम शाखा कोषाध्यक्ष बजरंग प्रसाद, उपाध्यक्ष करम सिंह तोमर, सहायक सचिव विजय सिंह, संगठन मंत्री सुधीर कुमार, बने सिंह, सुभाष चन्द्र जोशी, अमित कुमार, चम्पा देवी, मलखान मीणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...